उन्हें हक है, वह मुझे कुछ भी बोल सकती हैं: एकता कपूर संग विवाद पर राम कपूर

अभिनेता राम कपूर ने डायरेक्टर-प्रोड्यूसर एकता कपूर संग विवाद पर कहा है, "वह कुछ भी कह सकती हैं...उन्हें हक है...मैं जो कुछ भी हूं उनकी वजह से ही हूं।" राम ने कहा, "उन्होंने मुझपर तब भरोसा दिखाया...जब किसी ने नहीं किया था।" गौरतलब है, राम ने एक टीवी शो में इंटीमेट सीन्स को लेकर एकता पर गंभीर आरोप लगाए थे।

Load More