उन्होंने धर्म पूछकर मारा, हमने कर्म देखकर मारा: श्रीनगर में राजनाथ सिंह
गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "पहलगाम में आतंकवादियों ने भारतीयों को धर्म पूछकर मारा तो हमने आतंकियों को उनका कर्म देखकर मारा।" उन्होंने कहा, "मैं यहां उस ऊर्जा को महसूस करने आया हूं जिसने दुश्मनों को तबाह किया। जिस तरह आपने सीमापार पाकिस्तानी चौंकियों और बंकरों को नष्ट किया...पाकिस्तान कभी नही भूलेगा।"