उनका घर मेरे नाम से चल रहा है: धनश्री वर्मा के चीटिंग के आरोपों पर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने पूर्व पत्नी धनश्री के दावे 'चहल को शादी के 2 महीने बाद ही धोखा देते पकड़ा था' पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "मैं अतीत से निकल चुका हूं लेकिन कुछ लोग अब भी वहीं अटके हैं...अब भी कई लोगों...का घर मेरे नाम से चल रहा है...मुझे फर्क नहीं पड़ता...इस पर और बात नहीं करना चाहता।"

Load More