उनके बेटे को क्या बताऊंगा?: पहलगाम हमले में मारे गए अमेरिका में रहने वाले इंजीनियर के कज़न
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए अमेरिका में रहने वाले 40-वर्षीय इंजीनियर बितन अधिकारी के कज़न ने कहा है, "मैं उनके 3 साल के बेटे को क्या बताऊंगा?...पिता कहां हैं?...हम इस दुख को बर्दाश्त नहीं कर सकते।" बितन बंगाली नववर्ष मनाने के लिए 8 अप्रैल को अमेरिका से कोलकाता आए थे और 16 अप्रैल को पत्नी-बेटे संग जम्मू-कश्मीर गए थे।