उनमें बचपन से देश भक्ति का जज़्बा था, पूरे खानदान का नाम रोशन किया: कर्नल सोफिया की बुआ

मुरादाबाद (यूपी) में कर्नल सोफिया कुरैशी की बुआ हाजरा बेगम ने कहा है, "बचपन से ही सोफिया में देशभक्ति का जज़्बा था।" उन्होंने कहा, "मेरे भाई की परवरिश ने उन्हें सेना तक पहुंचाया और बेटी ने भी पूरे खानदान का नाम रोशन किया है। मुझे फख्र है कि पाकिस्तान के मंसूबों पर सोफिया ने पानी फेर दिया।"

Load More