उनमें बहुत ज़्यादा घमंड था: जावेद अख्तर को लेकर उनकी पूर्व पत्नी हनी ईरानी

गीतकार जावेद अख्तर की पूर्व पत्नी हनी ईरानी ने 'जब इंडस्ट्री में सलीम-जावेद की जोड़ी राज कर रही थी तो जावेद में घमंड था?' पूछे जाने पर कहा है, "उनमें बहुत ज़्यादा घमंड था।" उन्होंने कहा, "जब कोई जावेद को सलाह देने की कोशिश करता था...तो वह कहते थे 'हमें मत बताओ कि क्या करना है, हम जानते हैं'।"

Load More