उप-राष्ट्रपति पद की दौड़ में जुड़ा एक और नाम, अब आचार्य देवव्रत के नाम की हो रही चर्चा
सत्तारूढ़ एनडीए की ओर से उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के दावेदार के तौर पर अब गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत के नाम की चर्चा शुरू हो गई है। हरियाणा के रहने वाले देवव्रत भी उप-राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने वाले जगदीप धनखड़ की तरह जाट बिरादरी से आते हैं। वह इससे पहले हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल रह चुके हैं।