उफनती नदी में झारखंड में गिरा ट्रक, 4 घंटे तक टायर पर बैठा रहा चालक; बचाई गई जान

गिरिडीह (झारखंड) में सोमवार देर रात एक ट्रक पुल की रेलिंग तोड़कर 40 फीट नीचे उफनती नदी में गिर गया जिसमें उसका चालक बाल-बाल बच गया। बकौल रिपोर्ट्स, चालक सीट से उतर गया और आंशिक रूप से डूबे ट्रक के टायर पर करीब 4 घंटे तक बैठा रहा जिसके बाद उसे बचाया गया। उसके रेस्क्यू का वीडियो सामने आया है।

Load More