उबर-रैपिडो समेत दूसरे ऐग्रीगेटर्स के ज़रिए अब प्राइवेट नंबर की बाइक कर सकेंगे बुक: केंद्र
केंद्र सरकार ने ऐग्रीगेटर्स के ज़रिए पैसेंजर यात्रा के लिए गैर-परिवहन (निजी) मोटरसाइकलों के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है जो राज्य सरकार की मंज़ूरी के अधीन होगा। केंद्र ने कहा कि इससे ट्रैफिक कंजेशन कम होगा और वाहनों से होने वाले प्रदूषण में कमी आएगी। इस फैसले से रैपिडो और उबर जैसे बाइक टैक्सी ऑपरेटरों को राहत मिलेगी।