उबला, फिल्टर किया हुआ या बोतलबंद, डॉक्टर ने बताया पीने के लिए कौनसा पानी है सेफ?
डॉ. नरेंद्र सिंगला के मुताबिक, फिल्टर्ड पानी पीने के लिए सर्वोत्तम है। उन्होंने कहा, "उबाला हुआ पानी बैक्टीरिया-वायरस को तो निकालता है लेकिन हेवी मेटल, पेस्टिसाइड जैसे केमिकल तत्वों को नहीं निकाल पाता। फिल्टर्ड पानी में...हानिकारक प्रदूषक नहीं रहते जबकि कैल्शियम-मैग्नीशियम जैसे आवश्यक खनिज बरकरार रहते हैं।" उन्होंने कहा, "बोतलबंद पानी सेफ होता है लेकिन प्लास्टिक नेगेटिव प्रभाव डालते हैं।"