उम्मीद है पापा एक दिन मेरा साथ देंगे: लड़का से लड़की बनीं संजय बांगड़ की ट्रांस बेटी अनाया
महिला क्रिकेट के लिए खुद को योग्य बताने वालीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगड़ की ट्रांस बेटी अनाया बांगड़ ने 'हिन्दुस्तान टाइम्स' से कहा है, "मैं फिर से खेलना चाहती हूं।" पहले 'आर्यन' के तौर पर क्रिकेट खेल चुकीं अनाया ने कहा, "मेरे पिता के साथ मेरा रिश्ता जटिल है...उम्मीद है एक दिन वह मेरा साथ देंगे।"