उसकी फितरत है मुकर जाने की, उसके वादे पे यकीन कैसे करूं?: पाकिस्तान को लेकर थरूर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारत-पाकिस्तान सीज़फायर का कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान द्वारा उल्लंघन किए जाने को लेकर X पर लिखा है, "उसकी फितरत है मुकर जाने की, उसके वादे पे यकीन कैसे करूं?" वहीं, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "पाकिस्तान को न समझ आई कभी शांति की भाषा...अब लातों की भाषा में ही मिलेगा जवाब।"