उसने घर बुलाया और बोला कपड़े उतारकर लॉन्जरी में बैठो: निर्देशक साजिद खान पर ऐक्ट्रेस नवीना

टीवी ऐक्ट्रेस नवीना बोले ने दावा किया है कि एक बार निर्देशक साजिद खान ने उन्हें घर बुलाकर उनसे कपड़े उतारकर सिर्फ लॉन्जरी में उनके सामने बैठने को कहा था। उन्होंने कहा, "साजिद ने कहा कि वह देखना चाहते हैं कि मैं...कितनी कम्फर्टेबल हूं।" बकौल नवीना, उन्होंने बोला कि स्टेज पर बिकनी पहन सकती हो तो यहां क्या दिक्कत है?

Load More