ऊंट के आंसुओं से होगा सांप के ज़हर का इलाज, होगी बंपर कमाई: NRCC

नैशनल रिसर्च सेंटर ऑन कैमल (एनआरसीसी) ने एक शोध में खुलासा किया है कि ऊंटों के आंसुओं और उनके इम्यून सिस्टम से प्राप्त ऐंटी-बॉडीज़ सांप के ज़हर को निष्क्रिय कर सकती हैं। इससे ऊंट के आंसुओं की मांग बढ़ गई है और राजस्थान के ऊंट पालकों की आय में उछाल आया है और वे हर माह ₹5,000-₹10,000 कमा रहे हैं।

Load More