ऋचा और अली फज़ल की बेटी को ज्वाला अली नाम देना चाहते थे जावेद अख्तर: शबाना आज़मी
अभिनेत्री शबाना आज़मी ने बताया है कि गीतकार जावेद अख्तर, अली फज़ल और ऋचा चड्ढा की बेटी का नाम ज्वाला अली रखना चाहते थे। शबाना आज़मी ने बताया कि यह अलग नाम देने के पीछे जावेद अख्तर ने कहा था कि ऋचा खुद एक फायरब्रांड हैं तो उनकी बेटी का नाम भी वैसा ही होना चाहिए।