ऋतिक रोशन की दादी के साथ एक बार गाना गाया था: लता मंगेशकर
लता मंगेशकर ने कहा है कि उनका रोशन परिवार से खास रिश्ता है। उन्होंने कहा, "महान म्यूज़िक कंपोज़र रोशन साहब (ऋतिक रोशन के दादा) बहुत करीब थे...मुझे वह और उनकी पत्नी ईरा बहुत पसंद थे।" बकौल लता, "ईरा के साथ एक गाना गाया था...म्यूज़िक डायरेक्टर को मेरे साथ गाना गाने के लिए गायिका चाहिए थी...मैंने ईरा का नाम सुझाया था।"