ऋषभ पंत की शतकीय पारी पर संजीव गोयनका ने एक शब्द में किया रिऐक्ट
एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने मंगलवार को आरसीबी के खिलाफ 118* रन की पारी खेली। पंत की शतकीय पारी पर टीम के मालिक संजीव गोयनका ने उनके समरसॉल्ट सेलिब्रेशन की तस्वीर X पर शेयर कर लिखा, "'Pant'astic! 👏🏻।" पंत ने अपनी पारी में 8-छक्के व 11 चौके जड़े थे। हालांकि, आरसीबी ने एलएसजी को 6 विकेट से हरा दिया।