एंटीलिया से पहले मुंबई की इस 14 मंज़िला बिल्डिंग में रहता था अंबानी परिवार
उद्योगपति मुकेश अंबानी अपने परिवार संग मुंबई के 27-मंज़िला आलीशान बिल्डिंग 'एंटीलिया' में शिफ्ट होने से पहले कफ परेड इलाके में 14-मंज़िला सी-विंड बिल्डिंग में रहते थे। बकौल रिपोर्ट्स, 16,000 स्क्वायर फीट में बनी इस बिल्डिंग को उनके पिता व रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के फाउंडर धीरूभाई अंबानी ने खरीदा था जिसमें मुकेश व उनके भाई अनिल अंबानी परिवार समेत रहते थे।