एंटरटेनमेंट नेटवर्क का आया रिज़ल्ट, सालाना रेवेन्यू बढ़ा और डिविडेंड का भी हुआ एलान
एंटरटेनमेंट नेटवर्क इंडिया लिमिटेड (ईएनआईएल) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के अपने परिणाम जारी किए हैं। कंपनी का वित्त वर्ष 2024-25 में डोमेस्टिक रेवेन्यू 9.4% बढ़कर ₹526 करोड़ पर पहुंच गया जबकि कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ₹544 करोड़ रहा। चौथी तिमाही में डिजिटल को छोड़कर कंपनी का ईबीआईटीडीए ₹37.4 करोड़ रहा जो सालाना आधार पर 3.4% अधिक है।