एंड्रॉयड फोन के कॉल रिकॉर्ड चुराता व कैमरे को हैक करता है 'दाम' वायरस, जारी हुई एडवाइज़री

राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा एजेंसी 'सीईआरटी-इन' ने बताया है कि एंड्रॉयड का 'दाम' मालवेयर मोबाइल फोन के कॉल रिकॉर्ड, कॉन्टैक्ट्स, हिस्ट्री जैसे संवेदनशील डेटा और कैमरे को हैक कर लेता है। एंड्रॉयड बॉटनेट थर्ड पार्टी वेबसाइट्स या अविश्वसनीय/अज्ञात स्रोतों से ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने से फैलता है। सीईआरटी-इन ने 'अविश्वसनीय वेबसाइट' और 'अविश्वनीय लिंक' पर क्लिक न करने दी सलाह दी है।

Load More