एअर इंडिया को बोइंग 787 विमानों में फ्यूल कंट्रोल स्विच में नहीं मिली कोई गड़बड़ी
पीटीआई ने एअर इंडिया के एक अधिकारी के हवाले से बताया है कि एयरलाइन ने बोइंग 787 विमानों में फ्यूल कंट्रोल स्विचेस के लॉकिंग मैकेनिज़्म का निरीक्षण पूरा कर लिया है और इसमें कोई समस्या नहीं मिली। दरअसल, एएआईबी की रिपोर्ट में कहा गया था कि बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान के स्विच को 'कट-ऑफ' स्थिति में ले जाया गया था।