एअर इंडिया के विमान में खराबी के चलते 4 घंटे फंसे रहे यात्री, जयपुर-दुबई उड़ान रद्द
जयपुर (राजस्थान) से दुबई जाने वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में तकनीकी खराबी के चलते सोमवार को उड़ान रद्द कर दी गई। फ्लाइट में टेक ऑफ से ठीक पहले कॉकपिट से जुड़ी तकनीकी खराबी का पता चला। करीब 4-घंटे तक प्लेन को ठीक करने की कोशिश की गई और इस दौरान 130 यात्री प्लेन के अंदर ही बैठे रहे।