एअर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद जयपुर में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
एअर इंडिया की दिल्ली-मुंबई फ्लाइट (एआई-612) में तकनीकी खराबी आने के बाद उसकी जयपुर (राजस्थान) एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। विमान ने शुक्रवार दोपहर 1:58 बजे जयपुर से उड़ान भरी थी और 18 मिनट बाद ही उसे वापस रनवे पर उतारना पड़ा। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं और तकनीकी जांच की जा रही है।