एअर इंडिया की सरकार से अपील, कहा- रद्द की जाए इंडिगो-टर्किश एयरलाइन लीज़िंग डील
एअर इंडिया ने भारत सरकार से इंडिगो की टर्किश एयरलाइंस के साथ विमान लीज़िंग डील पर रोक लगाने की अपील की है। एअर इंडिया ने कहा है कि यह डील राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरनाक हो सकती है। दरअसल, 2023 में इंडिगो-टर्किश एयरलाइन की डील हुई थी जिसके तहत टर्किश एयरलाइन के दो प्लेन इंडिगो ने लीज़ पर लिए थे।