एअर इंडिया प्लेन क्रैश का मलबा 1,000*400 फीट तक फैला था, 5 इमारतें नष्ट हुई थीं: रिपोर्ट

एअर इंडिया प्लेन क्रैश को लेकर विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि विमान ज़मीन पर इमारतों से टकराने और फिर आग लगने के कारण नष्ट हुआ। बकौल रिपोर्ट, हादसे में कम-से-कम 5 इमारतें नष्ट हुईं। पहले टक्कर बिंदु से लेकर विमान के अंतिम ज्ञात टुकड़े तक, मलबा लगभग 1000*400 फीट क्षेत्र में फैला था।

Load More