एअर इंडिया विमान हादसे में एक 23 वर्षीय क्रिकेटर की भी गई थी जान

अहमदाबाद के एअर इंडिया विमान हादसे में जान गंवाने वालों में हडर्सफील्ड यूनिवर्सिटी में छात्र रहे 23 वर्षीय क्रिकेटर दीर्ध पटेल भी शामिल थे। उभरते क्रिकेटर पटेल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एमएससी करने के बाद लीड्स मॉडर्नियंस क्रिकेट क्लब के लिए खेला था। दीर्ध 2024 में लीड्स मॉडर्नियंस क्रिकेट क्लब के लिए विदेशी खिलाड़ी के तौर पर खेले थे।

Load More