एक कपल से लोग सिर्फ यही उम्मीद करते हैं: प्रेग्नेंसी की अफवाहों को खारिज कर सरगुन मेहता

ऐक्ट्रेस सरगुन मेहता ने उनके गर्भवती होने की अफवाहों को खारिज करते हुुए कहा है कि ऐसा लगता है जैसे एक कपल से लोग सिर्फ यही उम्मीद करते हैं। उन्होंने कहा, ''यह शादी की परंपरा को नीचा दिखाता है...जैसे हमें सिर्फ यही करना चाहिए।'' बकौल सरगुन, ''सभी के जीवन में अलग-अलग लक्ष्य होते हैं...मेरा (लक्ष्य) अभी कुछ और है।''

Load More