एक घंटे के कार्यक्रम में 13 किलो ड्राई फ्रूट्स खा गए MP के अफसर! ₹19,000 आया बिल

शहडोल (एमपी) में एक घंटे के ज़िला स्तरीय कार्यक्रम में ₹19,000 के 14 किलोग्राम ड्राई फ्रूट्स मंगवाए गए जिसके बिल की तस्वीर वायरल हो रही है। बकौल रिपोर्ट्स, मई में आयोजित इस कार्यक्रम में कलेक्टर व एसडीएम समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए थे। बिल के अनुसार, कार्यक्रम में 5 किलोग्राम काजू, 5 किलोग्राम बादाम, 3 किलोग्राम किशमिश आदि मंगाए गए।

Load More