एक जैसे नाम होने से फरीदाबाद की जेल से जमानत वाले कैदी की जगह रेप का आरोपी हुआ रिहा

फरीदाबाद (हरियाणा) की नीमका जेल में दो कैदियों व उनके पिता के नाम एक जैसे होने के चलते जमानत पाने वाले मारपीट के आरोपी की जगह 9-वर्षीय बच्ची से रेप के आरोपी नितेश पांडे को रिहा कर दिया गया। जेल प्रशासन के मुताबिक, नितेश पांडे ने अपनी पहचान छिपाई। वहीं, रिहा हुए नितेश पांडे की पुलिस तलाश कर रही है।

Load More