एक झटके में 1700% चढ़ गया यह शेयर, एक ही दिन में ₹9 से बढ़कर ₹173 के पार पहुंचा भाव
सोलर सेल निर्माता इंडोसोलर लिमिटेड के शेयर ने गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंजों में ₹165.06 प्रति शेयर पर अपना कारोबार फिर से शुरू किया। कारोबार के दौरान यह शेयर करीब 1700% चढ़कर ₹173.31 के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था और इसका पिछला बंद भाव ₹9.71 था। गौरतलब है कि इंडोसोलर को वारी एनर्जीज़ ने अधिग्रहित कर लिया है।