एक बार ₹10,000 निवेश करने वालों को मिला ₹28 लाख, यह फंड सालाना दे रहा है 20% रिटर्न
1 दिसंबर 1993 को लॉन्च हुए फ्रैंकलिन इंडिया मिडकैप फंड ने शुरुआत के बाद से निवेशकों का पैसा 280 गुना बढ़ा दिया है। लॉन्च के बाद से वन टाइम इन्वेस्टमेंट और एसआईपी दोनों में इसने करीब 20% सालाना की दर से रिटर्न दिया। वन टाइम इन्वेस्टमेंट में ₹10,000 निवेश करने वालों का फंड 31 साल में ₹28 लाख हो गया।