एक बार फिर टला अंतरिक्षयात्री शुभांशु शुक्ला को ISS ले जाने वाला एक्सिओम-4 मिशन
भारतीय अंतरिक्षयात्री शुभांशु शुक्ला को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन ले जाने वाला एक्सिओम-4 मिशन एक बार फिर टल गया है। एक्सिओम स्पेस ने बुधवार को बताया कि इस मिशन को 22 जून से पहले अंतरिक्ष में नहीं भेज सकते हैं। तकनीकी खामियों की वजह से यह मिशन अब तक रवाना नहीं हो पाया है। इस मिशन में चार अंतरिक्षयात्री शामिल हैं।