एक बार ऐक्टिंग करने की कोशिश की थी, बहुत बकवास करता हूं; मेरे बस की नहीं है: हनी सिंह

गायक यो यो हनी सिंह ने 'क्या वह अपनी बायोपिक में काम करना चाहेंगे?' सवाल पर कहा है कि वह ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि उन्होंने एक बार ऐक्टिंग करने की कोशिश की थी और वह उसमें बहुत बुरे हैं। उन्होंने कहा, "बहुत बकवास ऐक्टिंग करता हूं मैं...मेरे बस की ही नहीं है...ऐक्टिंग करना।" बकौल गायक, अभिनय सबसे कठिन काम है।

Load More