'एक भाषा' देश की एकता के लिए अच्छी लेकिन हिंदी थोपी नहीं जा सकती: रजनीकांत

गृह मंत्री अमित शाह के 'एक भाषा' बयान पर अभिनेता और नेता रजनीकांत ने कहा है कि किसी भी देश की प्रगति व एकता के लिए 'एक भाषा' अच्छी है लेकिन दुर्भाग्यवश भारत में 'एक भाषा' नहीं हो सकती। बकौल रजनीकांत, अगर हिंदी थोपी गई तो दक्षिण भारत के सभी राज्य और उतर भारत के कई राज्य इसे नहीं अपनाएंगे।

Load More