एक म्यूज़िक वीडियो में नज़र आई थीं राधिका, इससे पिता और उनके बीच हो गई थी अनबन: रिपोर्ट

गुरुग्राम में पिता के हाथों जान गंवाने वाली टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव पिछले साल एक म्यूज़िक वीडियो में नज़र आई थीं जिसके बाद कथित तौर पर उनमें अनबन हो गई थी। पिता ने इसपर आपत्ति जताते हुए राधिका को सोशल मीडिया से इसे हटाने को कहा था। उसने पुलिस को बताया कि लोग राधिका के चरित्र पर सवाल उठाते थे।

Load More