एक रेस में कितने ईंधन की खपत करती है F1 कार और क्या होती इसकी टॉप स्पीड?

एक फॉर्मूला वन (एफ1) कार 100 किलोमीटर में 45 लीटर तक ईंधन की खपत करती है और यह 370 किलोमीटर/घंटा से अधिक की रफ्तार से भाग सकती है। प्रत्येक एफ1 रेस लगभग 305 किलोमीटर लंबी होती है जिसमें एक कार में 135 लीटर से अधिक ईंधन लगता है। एफ1 कारें वर्तमान में ई10 ईंधन (10% नवीकरणीय इथेनॉल) से चलती हैं।

Load More