एक शब्द संस्कृत बोलकर दिखा दें प्रेमानंद महाराज, मैं उनके चमत्कार को नहीं मानता: रामभद्राचार्य
संत प्रेमानंद महाराज को जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने चुनौती देकर कहा है कि वह एक अक्षर संस्कृत बोलकर दिखा दें या उनके द्वारा कहे गए श्लोकों का अर्थ समझा दें। 19 साल से प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनियां खराब होने को लेकर सवाल पर उन्होंने एनडीटीवी से कहा, "यह चमत्कार नहीं है...चमत्कार उसे कहते हैं जो शास्त्रीय चर्चा पर सहज हो।"