एक्स के लिए खरीदे गिफ्ट: 'किस सबसे बेहूदा चीज़ पर पैसे खर्च किए' सवाल पर समांथा

अभिनेत्री समांथा रुथ प्रभु ने एक हालिया इंटरव्यू में 'अब तक आपने किस सबसे बेहूदा चीज़ पर ढेर सारे पैसे खर्च किए हैं' सवाल पर कहा है, "मेरे एक्स के महंगे तोहफे।" गौरतलब है कि समांथा ने ऐक्टर नागा चैतन्य से शादी की थी और शादी के 4 साल बाद 2021 में दोनों का तलाक हुआ था।

Load More