एक्स्ट्रा लगेज को लेकर टोकने पर एयरपोर्ट में ज़मीन पर लेटकर ज़ोर-ज़ोर से रोने लगी चीनी महिला

इटली के मिलान एयरपोर्ट पर चेक-इन डेस्क पर कैरी-ऑन लगेज का वज़न तय सीमा से अधिक होने को लेकर टोके जाने पर एक चीनी महिला फर्श पर लेटकर हाथ-पांव पटकते हुए ज़ोर-ज़ोर से रोने लगी जिसका वीडियो वायरल हो गया है। बकौल रिपोर्ट्स, एयरपोर्ट स्टाफ ने महिला से लगेज से कुछ सामान हटाने या अतिरिक्त शुल्क भरने को कहा था।

Load More