एक साल में 70% उछले पारस डिफेंस के शेयर, स्टॉक स्प्लिट की है तैयारी

बीएसई के डेटा के मुताबिक, पारस डिफेंस ऐंड स्पेस टेक्नोलॉजीज़ के शेयरों में पिछले एक साल में 69.94% का उछाल आया है और 30 अप्रैल को होने वाली बोर्ड की बैठक में कंपनी शेयरों के बंटवारे (स्टॉक स्प्लिट) के साथ डिविडेंड का ऐलान कर सकती है। इसके शेयर मंगलवार को बीएसई पर 11% अधिक उछलकर ₹1267 पर पहुंच गए।

Load More