एक्सपर्ट ने बताया, भारत में मिडल क्लास के लिए कैसे सबसे बड़ी मुसीबत बन गई है EMI

फाइनेंशियल एक्सपर्ट तपस चक्रवर्ती ने बताया है कि भारत में मिडल क्लास की सबसे बड़ी मुसीबत महंगाई या टैक्स नहीं बल्कि ईएमआई है। उन्होंने लिंक्डइन पर लिखा, "कमाएं→उधार लें→चुकाएं→फिर दोहराएं→कोई बचत नहीं→फिर से स्वाइप करें...यह आज की हकीकत है...ईएमआई का उद्देश्य मदद करना था लेकिन अब यह जीवन जीने का तरीका बन गया है...हम चुपचाप कर्ज़ बढ़ाते जा रहे हैं।"

Load More