एक्सपर्ट ने बताया क्या है कपल्स के बीच दूरियां बढ़ने का सबसे बड़ा कारण
रिलेशनशिप एक्सपर्ट जेफ गुएंथर के मुताबिक, कपल्स के बीच दूरियां बढ़ने का सबसे बड़ा कारण बेडरूम में कम समय बिताना या कम्युनिकेशन नहीं बल्कि यह है कि पार्टनर एक-दूसरे को पूरी तरह से नहीं जानते। उन्होंने कहा, "आपको लगता होगा कि पार्टनर आपको जानता है...लेकिन क्या वह जानता/जानती है कि आप किस चीज़ से इनसिक्योर या जीवंत महसूस करते हो?"