एक्सपर्ट ने समझाया 9 कैरेट गोल्ड से 10 ग्राम का हार बनवाने का पूरा कैलकुलेशन
केडिया फिनकॉर्प के फाउंडर नितिन केडीया ने 9 कैरेट गोल्ड के 10-ग्राम के हार की कीमत का कैलकुलेशन समझाया है। उन्होंने कहा, "इसमें करीब 3.75 ग्राम सोना होगा...जिसका मूल्य मौजूदा दरों के आधार पर ₹37,500 बैठता है। 4 ग्राम चांदी और 2.25 ग्राम तांबा मिलाकर कुल धातु लागत ₹37,962.25 हुई। 10% मेकिंग चार्ज...3% जीएसटी जोड़कर कुल कीमत ₹43,011 बनती है।"