एक्सपर्ट्स ने इस पावर कंपनी को दी खरीदने की सलाह, 60% बढ़ने की जताई उम्मीद
पीएसयू कंपनी पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएफसी) को कवर करने वाले सभी 12 ऐनालिस्ट ने शेयर पर 'खरीदने' की रेटिंग बरकरार रखी है। सबसे अधिक टारगेट प्राइस (₹660) ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने रखा है जो वर्तमान में ₹407 के लेवल से करीब 60% अधिक है। हालांकि, गुरुवार को कंपनी के शेयरों में 1.37% तक की गिरावट देखी गई।