एक्सपर्ट्स ने कैश कॉल्स के रूप में 3 स्टॉक्स में दी खरीदारी की सलाह
बाज़ार में गिरावट के बीच तीन एक्सपर्ट ने श्नाइडर इलेक्ट्रिक, एचईजी और एनएलसी इंडिया के रूप में तीन कैश कॉल्स बताए जहां पैसा लगाकर मुनाफा कमाया जा सकता है। प्रकाश गाबा ने श्नाइडर इलेक्ट्रिक पर ₹973 पर खरीदारी की सलाह दी जबकि राजेश सातपुते ने एचईजी में ₹577 पर खरीदारी कर ₹600-₹620 तक जाने की सलाह दी है।