एक्सपर्ट्स ने बताया गिरते बाज़ार में कमाई के लिए इन 4 स्टॉक्स में करें ट्रेडिंग
शेयर बाज़ार में गिरावट के बीच मार्केट एक्सपर्ट मानस जायसवाल ने एमसीएक्स के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने APL Apollo Tubes पर ₹1796 के स्तर पर, ट्राडेबुल्स के सच्चितानंद उत्तेकर ने हैवेल्स पर जबकि एसबीआई सिक्योरिटीज़ के सनी अग्रवाल ने मिडकैप सेगमेंट से पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस की खरीदारी की सलाह दी है।