एक हफ्ते में 14% चढ़े अदाणी पावर के शेयर, क्या हैं प्रमुख कारण?
अदाणी पावर के शेयरों में इस हफ्ते करीब 14% की तेज़ी देखी गई है और शुक्रवार को यह ₹607.50 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। बकौल रिपोर्ट, इसके पीछे कंपनी को हाल में मिले कुछ ऑर्डर्स व बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट 3.7% का इज़ाफा होना है। शुक्रवार को कंपनी का शेयर ₹584.25 पर बंद हुआ।