एक हफ्ते में ही खत्म हो जाती है सैलरी? अपनाएं 40-30-20-10 फॉर्मूला
बजटिंग के 40-30-20-10 फॉर्मूला के तहत महीने की सैलरी को 4 हिस्सों में बांटकर खर्च करना चाहिए। इसमें 40% हिस्सा ज़रूरी चीज़ों पर, 30% हिस्सा लाइफस्टाइल और मनोरंजन पर, 20% हिस्सा बचत या निवेश पर खर्च करना चाहिए और 10% हिस्सा इमरजेंसी फंड के लिए रखना चाहिए। यह फॉर्मूला आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मदद कर सकता है।