एकता कपूर का ALTT से नहीं कोई लेना-देना, सरकार के बैन के बाद आया बयान

आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर ऑल्ट समेत 25 ऐप्स बैन होने के बाद प्रोड्यूसर एकता कपूर ने कहा है कि उनका और उनकी मां शोभा कपूर का ऑल्ट से कोई लेना-देना नहीं है। बकौल एकता, उन्होंने जून-2021 में ऑल्ट से रिश्ते तोड़ लिए थे। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ऑल्ट एकता की कंपनी की सब्सिडियरी के स्वामित्व वाला ऐप है।

Load More