एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा। बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने राज्य में विधानसभा चुनाव में 200 से अधिक सीटें जीती हैं और महाराष्ट्र का 'अगला मुख्यमंत्री कौन होगा' पर अभी सस्पेंस बना है।